ग्राम समूह पेयजल योजना शिवरामपुर दुर्गति का शिकार,पेयजल आपूर्ति बाधित

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ विकास खंड के शिवरामपुर स्थित ग्राम समूह पेयजल योजना दुर्गति का शिकार है। यहां से पानी की सप्लाई भगवान भरोसे है। नियमित पानी की सप्लाई नही होती। पानी के लिए सैकड़ो परिवार त्रस्त हैं। पानी के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
शिवरामपुर पानी टंकी कई जगह लीकेज है। बिना स्टार्टर के जान जोखिम में डालकर चलाया जाता है। ग्रिप जल चुका है। पैनल बोर्ड में चूहों का बसेरा बना हुआ है। डायरेक्ट मोटर चलाने के लिए बिजली कटने का इंतजार किया जाता है। दो साल से बिना स्टार्टर एवं ग्रिप के जान जोखिम में डालकर मोटर चलाते है। पानी की सप्लाई नहीं होने से जनता ऊब चुकी है। लोगों का धैर्य जबाब दें दिया है।
सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोगों से चंदा लेकर कुछ दिन पूर्व लीकेज बना। पप्पू ने बताया कि यदि दो दिन पानी दे दिया तो जानिए किअगले दिन पानी नही आयेगी। बाबूलाल यादव ने कहा कि पानी टंकी का ही सहारा है। लेकिन नियमित पानी नही आता। एक सप्ताह से पानी नही आ रहा है। गुज्जन यादव ने अवगत कराया कि विभाग की उदासीनता का खामियाजा जनता भुगत रही है। यदि जल्द आपूर्ति नही हुई तो सभी ब्यापारी और ग्रामीण धरना देंगे। शिवरामपुर पानी टंकी से शिवरामपुर , आयर, अहिरौली औरा में आंशिक रूप से पानी की आपूर्ति होती है।
मुमताज ने बताया कि नहाना धोना, कपड़े साफ करना और पीने के लिए बस यही एक सहारा है वो भी पानी नही आ रहा है। बहुत ऐसे पशुपालक है जो इसी जलनिगम के सहारे पशुओ को नहलाना एवं पीने के लिए निर्भर है।
ऑपरेटर छोटेलाल ने बताया कि ट्यूबवेल में न ग्रिप है और न ही स्टार्टर मोटर कैसे चलेगी। कई बार जेई से कहा लेकिन कोई सुनवाई नही है। डायरेक्ट चलाने में दो बार बिजली झटका लग चुका है। जेई अजय यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि बजट नही है। पानी के बिल से ही सारा खर्च उठाना है जबकि वसूली हो नही पा रही है।