डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों ओर नेताओं में आक्रोश, मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत एवं नही तो होगा ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन ।

AISMJWA के झारखंड, बिहार,बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने ट्वीट में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरन को किया शिकायत

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),23अप्रैल 2023:-

जादूगोड़ा के सांसपुर स्थित कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर में 14 अप्रैल से स्थानीय सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दिए जाने के बाद धीरे-धीरे स्थानीय ग्रामीणों एवं नेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
शनिवार को प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं ग्रामीणों के द्वारा सिटीसी सांसपुर के गेट नंबर 2 में नाराजगी एवं विरोध प्रकट करते हुए प्रखंड प्रमुख रामदेव ने कहा कि कोरोना काल में स्थानीय सब्जी विक्रेताओं एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस के जवानों और अधिकारियों का जान को जोखिम में डालकर सेवा किया गया है एवं यहां पर लगातार इनके द्वारा जवानों को सब्जी एवं सामान उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिससे सैकड़ों परिवार का जीवन यापन स्थानीय विस्थापित और ग्रामीणों का चल रहा है।
लेकिन डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के आने के बाद यहां नया नियम लगाकर 14 अप्रैल से स्थानीय सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों का पूरी तरह से प्रवेश बंद कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के घुसने से पुलिस के द्वारा डीएसपी के आदेश पर उनके गाड़ी का चाबी छीन लिया जा रहा है और दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस तरह का स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार और नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर जल्द से जल्द स्थानीय लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो इसका शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री समेत वरीय अधिकारी को भी जाएगी एवं आंदोलन भी किया जाएगा। डीएसपी के कार्यकाल की जांच कर कार्रवाई का किया मांग।
प्रखंड प्रमुख रामदेव ने कहा कि डीएसपी के ऊपर पहले से ही लगभग 1000 करोड़ के खनन घोटाले में ईडी के द्वारा मामला दर्ज किया गया है एवं रूपा तिर्की मामले में भी गलत बयान बाजी के लिए इन्हें सस्पेंड किया गया था इस आदिवासी विरोधी एव भ्रष्टाचारी डीएसपी के रहने से यहां का माहौल खराब हो रहा है इनकी जांच कर यहां से इनका कार्रवाई किया जाए और यहां से इनका तबादला किया जाए जिससे स्थानीय लोगों को न्याय मिल सके।
आदिवासी समाज के नेता जिला मंत्री सह ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार नेवी सीटीसी में स्थानीय लोगों के साथ हो रहे हैं नाइंसाफी के लिए काफी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि स्थानीय विस्थापित एवं आदिवासियों को यहां पर कारोबार नहीं करने देना का शिकायत काफी काफी दिनों से लोगों के द्वारा किया जा रहा है एवं स्थानीय लोगों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसके लिए सभी ग्राम प्रधान मिलकर आंदोलन करेंगे एवं डीएसपी को यहां से हटाने की मांग की।।
दुकान री टेंडर करने का किया मांग।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि दुकान का टेंडर की जानकारी विज्ञापन नहीं दिए जाने के कारण आसपास लोगों को जानकारी ही नहीं हुई है एवं यहां पर जितने भी दुकान है इसका फिर से री टेंडर होना चाहिए एवं स्थानीय स्थानीय लोगों को इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
स्थानीय ग्रामीण एवं सब्जी विक्रेता अजय सिंह ने कहा कि जबसे सीटीसी बना है हम लोगों के द्वारा लगातार यहां जवान अधिकारियों को सब्जी देकर सेवा किया जा रहा है।
कोरोना काल में भी जान की परवाह न कर सेवा किया गया हे।

इसी से हम लोगों का भरण पोषण हो रहा है लेकिन नए डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा आने के बाद हम लोगों का प्रवेश बंद करा दिया गया है जिसके कारण रोजी-रोटी की समस्या हो गई है स्थानीय लोगों को ही यहां प्रमुखता से समान सप्लाई का आदेश मिलना चाहिए।।
सीटीसी के निर्माण के समय ही वरीय अधिकारियों के द्वारा आसपास के ग्रामीणों और विस्थापितों को आश्वासन दिया गया था कि यहां स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीणों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन बड़े अधिकारी को बातों को भी डीएसपी के द्वारा नकार दिया जा रहा है।
विरोध करने वाले ग्रामीण और नेताओं में शामिल थे प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम, आदिवासी नेता शह जिला मंत्री ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व ग्रामीण युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जन मोर्चा के जिला मंत्री लिटा राम मुरमू, भारतीय जनता पार्टी जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप सी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, राहुल अग्रवाल, स्थानीय सब्जी विक्रेता एवं दुकानदारों में शामिल से अजय सिंह, निखिल साहू, आनंद साहू, सुपर, बिक्की, सहित कई लोग शामिल थे।