छात्रा की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश जारी, तीसरे दिन भी बाजार बंद करा किया चक्का जाम

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 16 जून 2024 नवीनगर शहर की छात्रा श्रेया की मौत की घटना के बाद से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज तीसरे दिन रविवार को भी बाजार बंद कराया गया है। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा उबाल पर है। वही तीसरे दिन भी प्रदर्शन का दौर जारी है। जिसमें नवीनगर बाजार तथा प्रखंड क्षेत्र के टंडवा बाजार,शिवुर बाजार एवम नबीनगर रोड स्टेशन की तमाम दुकानें प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद करा दिया गया। वही विभिन्न रूट पर चलने वाली तमाम बसे बंद रही और सभी बसे डिपो मे खडी रही। छात्रा की मौत के बाद का बवाल नहीं थम रहा है। परिजन और शहर के लोग श्रेया की मौत को पूरी तरह हत्या मान रहे है। जबकि, पुलिस हत्या व आत्महत्या के बिंदू पर छानबीन कर रही है। इस वजह से लोगों में आक्रोश और बढ़ गया है। आक्रोशितों ने एक-एक दुकानों को बंद कराया। रविवार को भी नवीनगर बस स्टैंड के समीप सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली का विरोध करते हुए आगजनी की। मुख्य सड़क को पूरी तरह बाधित कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वही बंद कराने वाले प्रदर्शनकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दिया है कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तबतक बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।बाजार बंद कराने के बाद सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *