भालूओं के हमले से ग्रामीण घायल प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर

डेढ़ किलों मीटर अंदर जंगल मे जलावन काटने के क्रम में भालूओं ने किया हमला : रेंजर सुजीत कुमार

दैनिक सामाज जागरण
बेतिया, पश्चिम चंपारण
शैलेश मिश्रा (जिला व्यूरो)

गौनाहा/ प्रखण्ड अंतगर्त गोबर्धना रेंज के वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के सिरिसिया वन क्षेत्र में शुक्रवार के सुबह शेरपुर नया टोला निवासी हीरा लाल मुखिया पिता घूरचंद मुखिया 45 वर्ष को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है वहीं उनकी पत्नी झुन्नू देवी ने बताया कि मेरे पति जब शौच के लिए घर से बाहर सुबह करीब पांच बजे गए थे तो उनपर एक जोड़ा भालूओं ने हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया । वही घायल हीरा लाल मुखिया को रेफरल अस्पताल गौनाहा में लगभग बारह बजे दिन में अस्पताल लाया गया। रेफरल अस्पताल गौनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कमरूजमा ने बताया कि भालूओं के हमले से हीरालाल मुखिया बहुत बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि हीरा लाल मुखिया को भालूओं द्वारा उनके माथा, मुह, गर्दन, पीठ , पैरों और बाजुओं पर बुरी तरह काट और नोच दिया गया है। इसलिए इनका प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए हीरालाल मुखिया को जिएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। वही साथ मे आए ग्रामीण उपेन्द्र यादव , प्रसाद यादव , नरेश यादव, प्रमोद मुखिया और नन्दू मुखिया आदि लोगों ने बताया कि हीरा लाल मुखिया सुबह में अपने घर के पास सब्जी के खेत में काम कर रहे थे तभी दो भालूओं ने हमला करके इनको बुरी तरह जख्मी कर दिये हैं। वही गोबर्धना वन क्षेत्र के रेंजर सुजीत कुमार ने बताया कि हीरा लाल मुखिया सिरिसिया जंगल मे डेढ़ किलोमीटर अंदर जलावन काट रहे थे , तभी भालूओं ने हमला करके इनको घायल कर दिया है। उंन्होने बताया कि जंगल मे जाना माना है तो यह क्यों गए थे। इसलिए इनको किसी भी प्रकार का सुबिधा रेंज यानी वन विभाग के तरफ से नही दिया जाएगा। क्योंकि जिस जगह जंगल में भालूओं ने इनको घायल किया है उस जगह पर इनका चप्पल, बखुआ लकड़ी काटने का यंत्र इनके शरीर से निकला हुआ खून और भालूओं का पग मार्क प्राप्त हुआ है।