तालाब में जलकुम्भी की सफाई के लिए प्रधान के साथ उतरे ग्रामीण।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। मन मे कुछ करने की ठान ली जाय तो बड़ा से बड़ा काम सम्भव है। कुछ ऐसा ही हरहुआ ब्लाक के प्रधान विजय कुमार ने ग्राम पंचायत के तालाब में लगे जलकुम्भी को ग्रामीणों को साथ लेकर सफाई के लिए उतर गए और मेहनत कर प्रथम चरण में तालाब के किनारे की जलकुम्भी की सफाई किया।
प्रधान के अनुसार ग्रामपंचायत की 50मीटर बाई 50 मीटर की लगभग 40 वर्ष पुरानी तालाब है जिसमें जलकुम्भी लग जाने से जहाँ ग्रामीण मच्छरों से पीड़ित रहे वहीँ पानी का प्रयोग नही कर पाते थे। कई बार मच्छररोधी छिड़काव कराया गया लेकिन राहत नहीं मिली तो ग्रामीणों ने सफाई का निर्णय लिया।सभी लोग सुबह तालाब पर पहुंचकर श्रमदान किया जिससे प्रथम चरण में सफाई किया गया। दूसरे चरण में तालाव के एक किनारे से जलकुम्भी हटाकर सूखने के बाद होलिका में जलाया जाएगा।
प्रमुख रूप से प्रधान विजय कुमार, अनिल राजभर,मन्नू राजभर,अक्षयबर ,धर्मेंद्र, विजय, लालमन, राम आसरे ,मनोज,वीरेंद्र ,रमाशंकर,नरेश ,छन्नूलाल सहित अन्य ग्रामीण सफाई अभियान में शामिल रहे।

Leave a Reply