खैर तहसील क्षेत्र के नायल गांव की मेन रास्ते पर कीचड़ व गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने हाथ उठाकर किया विरोध प्रदर्शन

लक्ष्मन सिंह राघव अलीगढ़ ब्यूरो

अलीगढ़ खैर तहसील के नायल गांव का है। जहां पर गांव की मैन रास्ता पूरी तरीके से गंदगी व कीचड़ से भरी पड़ी है। जहां से गांव के लोगों को प्रतिदिन निकलना पड़ता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बुजुर्ग लोग कीचड़ में गिर जाते हैं। तथा गांव के कई बच्चों के गिरने से पैर व हाथों में फ्रैक्चर भी हो गए हैं। यहां के ग्राम प्रधान केहरी सिंह कुशवाह को लोगों ने कई बार शिकायत की है। लेकिन प्रधान की तरफ से लोगों को उल्टा जवाब मिलता है। तथा प्रधान बोलता है। आप को जो करना है वह कर लो, मैं जो भी काम करा ऊंगा अपनी मर्जी से कराऊंगा ।तुम्हारे कहने से नहीं कराऊंगा। क्यों कि मैंने प्रधानी जीतने के लिए बहुत सारा पैसा खर्च किया है ।जब तक मेरा पूरा पैसा वापस नहीं निकल आएगा। तब तक मैं कोई भी काम नहीं कराऊंगा। क्यों कि मैंने ब्याज पर पैसा लेकर इलैक्शन जीता है।
जब कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है। कि हर गांव को सांसद व विधायक व उच्च अधिकारी गोद लें, और उनमें साफ सफाई व पार्कों की उचित व्यवस्था करें ।लेकिन इस गांव में सब कुछ दबंग प्रधान के होने से उल्टा होता है। तथा यहां का सफाई कर्मचारी भी सफाई करने के लिए नहीं आता है। क्योंकि प्रधान वह सफाई कर्मचारी की मिलीभगत है। तथा गांव के लोगों ने आए दिन दोनों को शराब पीते हुए देखा है।
अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी प्रधान व सफाई कर्मचारी के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे।