ट्रांसफार्मर न बदलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर): क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में बीस दिनों से जले 25 केवीए के ट्रांसफार्मर एवं बरसात के दौरान टूटे विद्युत पोल को न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। गांव में नारायनपुर विद्युत उपकेंद्र से विद्युत सप्लाई की गई है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आनलाइन शिकायत दर्ज कराने एवं जेई को सूचना देने के बाद भी ट्रांसफार्मर अबतक नही बदला गया। ट्रांसफार्मर जलने के 72 चंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का शासन का निर्देश है। बिजली विभाग ट्रांसफार्मर न बदलकर शासन के निर्देश को भी ठेंगा दिखा रहा है। बारिश के मौसम में बिजली न रहने से रात्रि अंधेरे में गुजारने को ग्रामीण विवश है। ‌बिजली विभाग की मनमानी से खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है।इस दौरान रामनरेश विश्वकर्मा, रामप्रसाद,गोलू,आशू,शेरू, विकास खरवार, अखिलेश सिंह, शमशेर सिंह, सुदर्शन, इंद्रजीत सिंह ईत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply