समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । क्षेत्र के बिन्दा ग्राम सभा में प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क के मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करने पर नाराज ग्रामीण काम रोकवाने के बाद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। एसडीएम के सूचना पर मौके पर पहुचे तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
बताया जाता है मात्र 2 किमी लंबी सड़क करखियाव से बिन्दा तक पूर्ण मरम्मत कार्य के तहत सड़क बननी थी। ग्रामीणों के मुताबिक चार माह पूर्व अप्रैल में उक्त सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ दी गई थी । उसके बाद अक्टूबर माह में फिर सड़क बननी शुरू हुई तो बिना मानक व गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए तो जेई ने उन्हें धमकी देकर चुप करा दिया। उसके बाद बुधवार को ग्रामीण एक जुट हो गए और निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुचे जेई ने फिर ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा पंहुचाने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। जिसपर ग्रामीणों ने एसडीएम पिंडरा को फोन किया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार विकास पांडेय मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया । कि सम्बंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा जाएगा और मानक और गुणवत्ता के साथ कार्य होंगे। तब जाकर ग्रामीणों दोपहर 12 बजे धरना समाप्त किया।
इस दौरान किसान सभा लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान देवनाथ प्रजापति, स्वतंत्र यादव,अरविंद यादव, आनंद यादव,प्रभुनाथ राजभर, हैदर अली, जयप्रकाश, राजू चौहान, रामबली समेत दर्जनों ग्रामीण रहे।