ग्राम पंचायत के कार्यक्रमों में ग्रामीणों का सीधा जुड़ाव बनेगा सशक्त माध्यम शिवप्रकाश


समाज जागरण अनिल कुमार

हरहुआ वाराणसी। सोशल ऑडिट से कार्यक्रमों के प्रति ग्रामीणों का जुड़ाव होगा एक सशक्त माध्यम साबित होगा।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानन्दपुर में चल रहे पांच दिवसीय मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त आचार्य शिवप्रकाश ने व्यक्त किया। इसी क्रम में प्रशिक्षुओं को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सोशल ऑडिट हेतु दिशानिर्देशों के बारे में रिटायर्ड सीडीओ हीरालाल द्वारा जानकारी दी गई।
मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत हकदारिया एवं सोशल ऑडिट के प्रारूपों के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राधेश्याम यादव ने सोशल ऑडिट की संरचना तथा सोशल ऑडिट टीम सदस्यों की भूमिका के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी। मनरेगा कार्यों का तकनीकी सत्यापन के बारे में रिटायर्ड टीए सत्यप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षुओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी अमरनाथ द्विवेदी,राज्य प्रशिक्षक के0एल0 पथिक, सुरेश तिवारी, टीम सदस्य शीला रानी, पूनम देवी, चंद्रशेखर, सुबास प्रसाद, सन्तोष कुमार, किशोर कुमार, साधू गुप्ता, महेन्द्र, अशोक सिंह, नीलम देवी, आलोक कुमार पाण्डेय, संजय कुमार, राजेश कुमार सहित जनपद चन्दौली के विकास खंड के शहाबगंज और नियामताबाद से तथा जनपद वाराणसी के विकास खंड चिरईगांव और चोलापुर से चयनित सोशल ऑडिट टीम के 110 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।