समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी : पुलिस उत्पीड़न से परेशान स्ट्रीट वेंडर नगर आयुक्त से लगाया गुहार ,जोनल अधिकारी भेलुपुर दुर्गाकुंड पर लगाया बड़ा आरोप। टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य चिंतामणी सेठ के द्वारा नगर आयुक्त को पत्र लिखकर इस बात की शिकायत की गई है कि स्ट्रीट वेंडर को पिछले 6 माह से पुलिस बल के सहयोग से उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसका लिखित शिकायत नगर आयुक्त को की गई जिसे संज्ञान लेते हुए तत्काल वेंडिंग जोन शिफ्ट करने का लिखित आदेश भी दिया गया। लेकिन जोनल अधिकारी ने मानने से इंकार कर दिया। जोनल अधिकारी कहते है यहाँ कानून नही पैसा चलता है। जबकि हमारे पास मे वेंडिंग जोन का नक्शा भी है और नगर आयुक्त का आदेश भी।

रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में बनारस हो या गोरखपुर हो या लखनऊ हो नोएडा हो इलाहाबाद हो आगरा हो चर्चा का विषय बना रहता है माफियाओं का कब्जा और नेताओं का कब्जा वेंडिंग जोन में रहता है।
