विपिन सिंह बने एचएमएस यूनियन के यूनिट अध्यक्ष।

विजय तिवारी
शहडोल ।सोहागपुर क्षेत्र में एचएमएस यूनियन जिस तरह से मजदूरों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है ! उसे सभी मजदूरों का हौसला बुलंद हो रहा है ! वही दिनांक 16/02/25 को एचएमएस कार्यालय में दामनी माइन के नवयुक्त पदधिकारियों का नियुक्ति हुआ है जिसमें हाल ही में लीगल इंस्पेक्टर एग्जाम में कम्पनी में टॉप किये विपिन सिंह को सर्वसम्मति से एचएमएस यूनियन के यूनिट दामिनी के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है ! सिंह के अध्यक्ष बनने पर एसएमएस के कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है! यूनिट दामिनी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर एसएमएस यूनियन के महामंत्री नीरज चतुर्वेदी, एरिया अध्यक्ष राकेश पांडे ,विनीत द्विवेदी ओमकार गुप्ता, पंकज उपाध्याय राकेश वर्मा, विनोद पटेल अनिल साहू अतुल शुक्ला, प्रदीप सिंह सहित अरविंद साहनी ,पत्रकार जीवन यादव ,विजय तिवारी, अखिलेश सिंह निशांत सिंह ने बधाई प्रेषित की है ।

Leave a Reply