मतदान प्रतिशत बढ़े, मॉडल बूथ बनकर तैयार

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण एक जून (शनिवार) को होने वाले मतदान को लेकर हरहुआ क्षेत्र में तैयारियां पूरी हो गयी हैं।अजगरा विधानसभा के अन्तर्गत विकास खण्ड हरहुआ में छः मॉडल पोलिंग बूथ बनकर तैयार हो गये हैं।
बीडीओ हरहुआ ने बताया कि मतदान हेतु मॉडल बूथ के रुप में
प्राथमिक विद्यालय चक्का, मुर्दहा, औरा, उदयपुर कम्पोजिट विद्यालय हरहुआ ,बेलवरिया और रामेश्वर क्षेत्र के बरेमा,जग्गा पट्टी,हरिहरपुर,भटौली, जंसा के के स्कुलको बूथ बनाया गया है।
मॉडल बूथों पर मटके का पानी,नीबू, बैलून,कूलर,सेल्फी प्वाइंट,छाया आदि की व्यवस्था कर ली गयी है।मतदान के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए तरह तरह की सुविधाएं देने की व्यवस्था भी की गयी है।