माँ शारदा की पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद
समाज जागरण
मैहर।आचार्य ब्राम्हण व्रतबन्ध एवं विवाह सम्मेलन के प्रमुख आयोजक सत्य शर्मा सोमवार को सपत्नी पहुँच कर सर्वप्रथम माई के दर्शन पीठाधीश्वर से पूजार्चन माई का आशीर्वाद ग्रहण के पश्चात मैहर सम्मेलन की तैयारी व्यवस्था में टीम के साथ आगामी 15 एवं 16 की ब्रह्द समाज के महाकुंभ पर आने वाले अतिथियों की पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य चल रहा है।इस भव्य पुनीत कार्यकम में सम्मलित होकर सम्मेलन को अविस्मरणीय बनाने में अपना अमूल्य समय निकाल कर योगदान प्रदान करें ।