समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए जिला जज की अदालत ने एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) को 28 नवंबर तक का समय दिया है। कोर्ट ने एएसआई के प्रार्थना पत्र पर 10 दिन की मोहलत दी है। वहीं मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 28 नवंबर तय की गई है।
जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में एएसआई की ओर से केंद्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित श्रीवास्तव ने प्रार्थना पत्र दिया था। उनका कहना था कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) तकनीकी से हुए
एएसआई ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय मांगा था। कोर्ट ने दलील सुनी और आदेश की पत्रावली सुरक्षित रख ली। अब अदालत ने 10 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। 28 नवंबर तक अदालत में रिपोर्ट पेश करनी होगी।