व्यवस्था विहीन हिरारायडीह गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 154, खबर संकलन के बाद अधिकारी लिया संज्ञान

चांदन:-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदवारी पंचायत के वार्ड नंबर 13 अवस्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 154 में विभाग की लापरवाही से व्यवस्था विहीन है. ज्ञात हो कि आंगनवाड़ी विगत 5 वर्ष से सेविका के अभाव में आंगनवाड़ी बंद पड़ा था। जिससे नौनिहाल बच्चों की भविष्य दैनिक स्थिति बनी हुई थी. गांव की लगभग बच्चे आंगनवाड़ी लाभ से वंचित रह रहे थे. विदित हो कि उक्त आंगनवाड़ी के सेविका क्षेत्र परिवर्तन के कारण मोहनडीह गांव के स्कूल में स्थानांतरण किए जाने से हीरा रायडीह गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 154 में सेविका बहाल होने में पिछले पांच सालों से ग्रहण लग गया था। जिसे ज़िला प्रशासन के सख्त पहल पर बेबी कुमारी पति पंकज कुमार यादव को नवनियुक्त सेविका चयन किया गया। जबकि उक्त केंद्र पर सहायिका का चयन अब तक नहीं की गई है। सेविका चयन होने बाद कागज़ी प्रक्रिया पूरी कर होने के एक माह पुर्व से नवनियुक्त सेविका बेबी कुमारी को पदभार संभालने का अवसर प्रदान किया गया। हैरतअंगेज इस बात की है की उपस्थित 40 नौनिहाल बच्चों के लिए नाश्ता खाना का प्रबंध नहीं किया गया था। जबकि सेविका बेबी कुमारी ने बताई कि सीडीपीओ विभा कुमारी के नेतृत्व में एल एस संगीता कुमारी केंद्र का निरीक्षण करने कई बार आई। बावजूद आंगनवाड़ी केंद्र का व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई है। यहां तक की आंगनवाड़ी भवन परिसर में बने चापाकल भी खराब पड़ा है। जिससे बच्चों को पानी पीने तक कठिनाई हो रही है। पूछे जाने पर सेविका ने बताई कि विभागीय निर्देशानुसार सिर्फ आंगनबाड़ी में आए बच्चों को पढ़ाया जाता है। बच्चे को खिलाने के लिए हमें कुछ विभाग द्वारा नहीं दी गई है।
इस बीच प्रेस मीडिया द्वारा खबर संकलन करने की सूचना पर सीडीपीओ विभा कुमारी ने संज्ञान में लेकर पूर्व के पदस्थापित, वर्तमान मोहनडीह गांव के सेविका सरिता देवी द्वारा बच्चों को खाने की चावल आदि खाद्य सामग्री प्रबंध कराई गई है। जो विभागीय उदासीनता प्रतिक हो रही है।