राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत में सोमवार को बढ़ते ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए वार्ड सदस्या सुनीता देवी के द्वारा वार्ड सं-02,सजोट में सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत उपलब्ध कराए जा रहे पंचायत स्तरीय कंबल को गरीब ,बुजुर्ग,असहाय,विधवा,दिव्यांग, वृद्ध ,जरूरतमंदों ऐसे 8 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया । वार्ड सदस्या ने कहा सर्दी का प्रकोप इन दिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है,दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है,जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है,ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे कंबल का वितरण ससमय कर दिया जा रहा है. जिसे ठंड से गरीबों की राहत मिल सके। साथ ही दिए गए कमल को सही उपयोग करने को कही है। मौके पर धनी महतो,किशोरी महतो(पुनरिआर),सुकर महतो,बुधन महतो,संजय पुनरिआर एवं अन्य लोग उपस्थित थे।