नोएडा समाज जागरण
नोएडा प्राधिकरण नें वेंडर को दिया बड़ा संदेश। किसी नें अगर किराये से वेंडिंग में दुकान को लगाया या लगवाया तो दुकान होगी कैेंसिल। चेतावनी सुनने के बाद जहाँ एक तरफ वेंडर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ा है वही दूसरी तरफ वेंडिंग माफिया और किराये पर दुकान चलाने वालों के माथे पर सिकन देखा गया।
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में सामान्य प्रशासन व सचिव टाउन वेंडिंग कमेटी श्री इंदू प्रकाश सिंह नें उन लोगों को चेतावनी दे डाली , जो वेंडिंग जोन में दुकान लेकर किराये पर लगाये हुए है या जो लोग किराये पर लेकर वेंडिंग जोन में दुकान चला रहे है। उन्होने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि वेंडरों कि लिस्ट हनुमान जी के पूंछ की तरफ लंबी होती जा रही है जो कम होने का नाम ही नही ले रहा है। इसके साथ ही श्री सिंह नें कहा कि जो लोग दुकान किराये पर लगाते हुए पाये जायेंगे उनका लाइसेंस निरस्त किया जायेगा। इसको लेकर वेंडिंग माफियाओं में दहशत की माहौल बना हुआ है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन नें इसका स्वागत किया है।
यहाँ बताते चले कि नोएडा प्राधिकरण के द्वारा नोएडा सेक्टर 6 इंदिरा कला केन्द्र में एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें माननीय न्यायालय के शरण में गए वेंडर जिनके पास में प्रत्यावेदन स्वीकार करने के आदेश माननीय न्यायालय के द्वारा आदेशित किया गया था और उनको अभी तक वेंडिंग जोन में स्थान नही मिला है ऐसे वेंडरों आमंत्रित किया गया । श्री सिंह इसी मौके पर वेंडर तथा उनके प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए माफियाओं को चेतावनी दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वेंडर पहुँचे जिनका निस्तारण किया गया।
यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा कि वेंडर को न्याय मिला या वेंडर माफिया को। फिलहाल इस ब्यान को लेकर चारों तरफ चर्चा जोड़ो पर है।