थाना अध्यक्ष के संरक्षण में चौकीदार करते हैं गुंडागर्दी

संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

गया के वजीरगंज प्रखंड मीरपुर गांव के रहने वाला एक परिवार सूदखोर चौकीदार की गुंडागर्दी से तंगो तबाह है। गांव में चौकीदार का दबदबा इतना है कि पीड़ित परिवार की न तो गांव के लोग सुन रहे हैं और न ही वजीरगंज थाना पुलिस अधिकारी! दंपत्ती का कहना है कि दस हजार रुपये सूद पर लिया था। उसके बदले में 50 हजार रुपये चुका दिया इसके बावजूद अब वह 60 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इस पर जब हमने रुपये देने से इंकार कर दिया तो वह घर से एक गाय और भैंस खोल कर ले गया। यहां तक की वह हमारे घर से जेवर भी लूट ले गया। और तो और वह हमारी बेटी को भी रात को घसीट कर ले जा रहा था। लेकिन शोर होने पर बेटी को छोड़ कर वह भाग गया। संबंधित मामले में आरोपी चौकीदार के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसके नंबर इन कमिंग की सुविधा नही होने की बात बताई गई। वहीं वजीरगंज थानाध्यक्ष रामएकबाल यादव ने बताया कि एसएसपी का आदेश आया है। संबंधित मामले में दोनों पक्षों को कल थाने में बुलाया गया है। मामला सूद पर रुपये लिए जाने से जुड़ा है।  
संबंधित मामले में शोभा देवी और चंद्रिका यादव (पति-पत्नी) ने बताया कि दो वर्ष पूर्व 5 रुपये सैकड़ा सूद पर दस हजार रुपये चौकीदार सतीश यादव से लिया था। बाद में सतीश यादव ने 5 रुपये की जगह पर दस रुपये सैकड़ा सूद वसलूने लगा। किसी तरह हमलोगों ने सारे रुपये लौटा दिए। 10 हजार रुपये के जगह पर हमने उसे 50 हजार रुपये लौटाया। लेकिन अब वह नहीं मान रहा है। उसका कहना है कि 60 हजार रुपये और निकल रहे हैं। इस पर हमलोगों ने साठ हजार रुपये व देने से मना कर दिया तो उसने हमारे घर से एक गाय और एक भैंस जबरन खोल लिया। ज़बरन घर से एक भर जेवर भी लूट ले गया है।
शोभा देवी का कहना है कि वजीरगंज थाने में न्याय के लिए गई थी लेकिन वहां किसी ने एक नहीं सुनी। इसके बाद हम एसएसपी से मिलने गया आए। एसएसपी को अावेदन दिया है। उन्होंने आवश्वासन दिया है कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। शोभा देवी का कहना है कि हमलोगा का गाय भैंस से ही रोजगार चलता है। भैंस व गाय से दस किलो दूध निकलता है। उसे बेच कर ही घर का सारा काम करते हैं। लेकिन अब न तो गाय है और न ही भैंस ही है।