समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।
विश्व जल दिवस पर आज शनिवार को जन कवि धूमिल स्मारक पुस्तकालय खेवली पर पर्यावरण व जल संरक्षण प्रेमी मनीष पटेल के नेतृत्व में बच्चों व आस पास के गांवों के लोगों को जल संरक्षण के प्रति संकल्प दिलाकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मनीष पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है ,हर बूंद अनमोल है सभी मिलकर जल बचाएं तो कल भविष्य सुखमय होगा।
मानव के बढ़ते सुख सुविधाओं के विकास के कारण आज जल संकट का रूप ले लिया है। लोग ब्यर्थ हो रहे जल के हर एक बूंद को सहेजने का कार्य करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिवप्रताप सिंह, देवेंद्र पटेल ,बीडीसी विशाल कुमार गुप्ता, एनवाइवी राजेश विश्वकर्मा ,वृजेश पटेल,प्रितेश तिवारी,लौटन राम, प्रियांशु पाल,नैंशी, खुशी, प्रियंका, रामकुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।