नालंदा नगर पंचायत के वार्ड संख्या -2 मेहुदीनगर वासियों के घर में घुसा पानी

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

नालंदा जिले के नालंदा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2 में बरसात आते ही मेहूदीनगर के ग्रामीणों के घर में पानी घुस गई है ।
वार्ड पार्षद चंचला देवी ने इसी आशंका को लेकर गांव के पानी को निकालने के लिए दशको पहले पाइप लगाकर गिद्दी तालाब में गिराया गया था । पाईप के सफाई नहीं होने के कारण नाला जाम हो गया है, जिसे सफाई करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी राजेश गिरी को कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं । बावजूद नाला की सफाई नहीं हुई। जिसके कारण बरसात आते ही मेहूदी नगर वासियों के घर में पानी घुसने लगे है ।
महीनों से सडे़ पानी से बदबू आ रही है। सड़े पानी इतना जहर बन चुका है कि पानी पीने से कई जानवरों की मौत हो चुकी है। गांव के बच्चे बूढ़े लोग कभी भी भयंकर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। लेकिन नगर पंचायत के अधिकारी किसी को नहीं सुन रहे हैं ,जबकि बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष नीतीश कुमार ने विश्व धरोहर नालंदा की महत्ता को देखते हुए इसे नवसृजित नालंदा नगर पंचायत बनाएं हैं ,लेकिन नालंदा आज विकास से कोसों दूर है, साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर लुट खसोट की जा रही है ।वार्ड पार्षद चंचला देवी ने कहा कि वार्ड संख्या 02 मेहुदी नगर अनुसूचित जाति वार्ड है ,यहां सिर्फ दलित परिवार के लोग रहते हैं, इसके कारण ही यहां बरसों से जाम पड़े नालो की सफाई नहीं की जा रही हैं।
उन्होंने अनुमंडल अधिकारी राजगीर एवं जिलाधिकारी नालंदा से त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलंब नालों की सफाई कराने की मांग की है।