मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव नया साल खंडवा के सैलानी टूरिस्ट प्लेस में बिताएंगे. राजनीतिक सरगर्मियों और इसके शोर-गुल से दूर सीएम यादव शांति और प्रकृति के बीच रहेंगे. 30 दिसंबर की रात हनुमंतिया में बिताने के बाद वे 31 दिसंबर शाम तक भोपाल में रहेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे भोपाल से खंडवा आ जाएंगे. यहां से वे ओंकारेश्वर जाएंगे. ओंकारेश्वर में सीएम मोहन यादव बाबा भोलेनाथ के दर्शन करें और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शाम 5 बजे वे पर्यटन स्थल सैलानी पहुंचेंगे और नए साल की रात यहीं बिताएंगे. सीएम मोहन यादव ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के पास रहना पसंद करते हैं.
गौरतलब है कि 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा आए थे. उन्होंने यहां संत सिंगाजी समाधि स्थल पर दर्शन किया. उसके बाद वे पर्यटन स्थल हनुवंतिया पहुंच गए थे. यहां जल महोत्सव चल रहा है. हनुवंतिया में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. डॉ. यादव इसके बाद हनुवंतिया स्थित टेंट सिटी आए और जल महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक नारायण पटेल, कंचन तन्वे, छाया मोरे, मंजू दादू, खंडवा नगर निगम की महापौर अमृता यादव, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित अफसर मौजूद थे
निमाड़ में टूरिज्म पर सीएम यादव का फोकस
सीएम ने इन सभी से खंडवा सहित निमाड़ के टूरिज्म को बढ़ाने की दिशा में होने वाले कामों पर मंथन किया. निमाड़ में विकास की संभावनाओं पर भी बात हुई. सीएम ने रात्रि विश्राम भी हनुवंतिया में ही किया. बीजेपी जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे तक सीएम हनुवंतिया में रहे. वे हनुवंतिया से ही भोपाल के लिए रवाना हो गए थे. बता दें, सैलानी एक आयलैंड है. यह इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर में बनाया गया है. सरकार ने इसे टूरिज्म स्पॉट के रूप में डेवलप किया है. टूरिज्म डिपार्टमेंट ने यहां हट तैयार किए हैं. ये चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. यहां शोरगुल बिल्कुल नहीं है. यह प्रकृति के करीब शांति वाली जगह है.