समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। राजकीय बीज विक्रय केंद्र चांदमारी हरहुआ पर गेहूं का बीज समाप्त हो जाने से पीछाड बुआई करने वाले किसान परेशान हैं।
केंद्र प्रभारी प्राविधिक सहायक कृषि बच्चूलाल के अनुसार लक्ष्य के सापेक्ष 790 कुंतल बीज गेहूं का आया था ।लगभग एक हजार किसानों जो पंजीकृत को बिक्री की गई। बीज ग्राम योजना व सामान्य किसान शामिल रहे। केंद्र पर बीज समाप्त होने के बाद किसानों के लिए राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा ग्राम बीज योजना के अंतर्गत मेसर्स साहू ब्रदर्स जगतगंज ,संस्कृत यूनिवर्सिटी के समीप किसानों को बीज मुहैया कराने की सुबिधा प्रदान की गई है। वहीं गाँव से शहर जाने आने की परेशानियों से किसान मायूस लौट रहे।