नोएडा। देश में व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों के कल्याण को समर्पित व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) के अध्यक्ष और डीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह (सेनि.) ने डीसीसीआई के चेयरमैन कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन राजेश भारद्वाज को व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन (WCIA) का नया चेयरमैन नियुक्त किया। स्क्वॉर्डन लीडर अभय प्रताप सिंह ने राजेश भारद्वाज के नॉएडा स्थित आवास पर जाकर उन्हें इस पद का नियुक्ति पत्र सौंपा और आशा जताई कि राजेश भारद्वाज व्हीलचेयर क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों के उत्थान के लिए तन, मन और धन से पूर्ण समर्थन करेंगे और खेल और खिलाडियों को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।
गौरतलब है कि राजेश भारद्वाज ने 4 जनवरी 2024 में देश में क्रिकेट का संचालन करने वाली संस्था बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की सपोर्ट बॉडी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के चेयरमैन कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन का पदभार संभाला था और इस पद को संभालने के बाद से ही उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों की भलाई के लिए कई प्रयास किए। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) ICC के चेयरपर्सन जय शाह के कुशल नेतृत्व में दिव्यवंग खिलाडियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उनके नेतृत्व में 2 फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट सीरीज का सफल आयोजन हो चुका है। अहमदाबाद में 26 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 तक भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 3 मैचों की फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट सीरीज हुई जिसमे भारतीय टीम 3 – 0 से विजयी रही। इसके बाद श्रीलंका की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने 11 जून 2024 से 16 जून 2024 के बीच भारत का दौरा किया और ग्रेटर नोएडा में 5 T-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया। इस सीरीज में भारतीय टीम 5 – 0 से विजयी रही।
इसके अलावा उदयपुर में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के मध्य 24 राज्यों को टीमों का एक राष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया। इसके अलावा वर्तमान में 11 जनवरी से 21 जनवरी के बीच श्रीलंका में 4 देशों की पीडी चैंपियंस ट्रॉफी भी चल रही है, जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की डिसेबल्ड टीम शामिल हैं। राजेश भारद्वाज 18 जनवरी को श्रीलंका के दौरे पर जाने वाले हैं।
इसके साथ DCCI ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी विकलांग खेल प्रशिक्षण केंद्र में 5 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 के मध्य चौथी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन करवा रही है। इस चैंपियनशिप में 18 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली 18 टीमें शामिल होंगी जिनमे 250 से अधिक एलीट व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
राजेश भारद्वाज का मानना है कि फिजिकली डिसेबल्ड क्रिकेट खेल रहे इन बच्चों को खेल से जुडी बिलकुल वही सुविधाएं मिलें जो क्रिकट खेल रही मुख्य टीम को मिलती हैं। वे चाहते हैं कि इन बच्चों को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसी ही कोचिंग मिले, इनके ठहरने के लिए उनकी ही तरह के पांच सितारा होटलों की व्यवस्था हो, इनके आवागमन के लिए भारतीय टीम की तरह की वातानुकूलित बस हो।
राजेश भारद्वाज लगातार बड़े कॉर्पोरेट्स और व्यापारिक घरानों से सीएसआर फण्ड और स्पॉन्सरशिप लाने के काम में लगे हुए थे। उनके प्रयासों और मेहनत से APL Apollo Steel Tubes, Finolex Pipes, Jaiprakash Power Ventures Limited, GD Mining, Surya Roshni, Payomatix, CRC Group और Jindal Group भारतीय Differently Abled और व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ स्पांसर के रूप में जुड़े हैं। इसके साथ आने वाले दिनों में कुछ बड़े व्यावसायिक घराने भी डीसीसीआई के साथ जुड़ने वाले हैं जिनमे JK Tyre & Industries Ltd., Mankind Pharma, CP Plus, Priya Gold Biscuits, Rupa Company, Dollar Industries और Manyavar प्रमुख हैं।