वह कौन है चोर जो बच्चों के नेवाला को किया गायब..बना यक्ष प्रश्न…?

अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि दावथ रोहतास

पहले एवं आज के जमाने में आपने सुना होगा कि खेत,खलिहान,घर एवं दुकानों में चोरी की घटना सुनने व देखने को मिलती थी। लेकिन आजकल चोरों ने अब मंदिरों एवं विद्यालयों में भी चोरी करने लगे है। चोरों का अब इतना मनोबल बढ़ गया जो अब मंदिर व विद्यालय भी नही छोड़ रहे है। यहां तक चोर अब विद्यालय में भी पहुंच कर नन्हें-नन्हें बच्चों के नेवाला को भी चोरी करने लगे है। ऐसा ही एक मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अलीगंज में घटित होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के भंडारगृह का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अनाजों की चोरी कर ली है। जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय पहुंचे तो देखने को मिला कि भंडार गृह का ताला टूटा हुआ है। जब प्रधानाध्यापक भंडार गृह के अंदर प्रवेश कर देखें तो उसमें रखे बच्चों को खाने के लिए चावल गायब था। साथ ही पानी के एक मोटर भी विद्यालय से गायब था। जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक संत प्रसाद ने स्थानीय पुलिस को दी। उन्होंने चोरी की घटना को जिक्र करते हुए अपने लिखित आवेदन में बताया है कि भंडार गृह से करीब साढ़े सात क्विंटल चावल एवं एक पानी के मोटर की चोरी अज्ञात लोगों ने कर ली है। उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसकी जानकारी देते हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रधानाध्यापक के द्वारा एक लिखित आवेदन दी गई है। जिस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस शुरू कर दी है।