सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिजली देने में दोहरा मापदंड क्यों?रद्दी की टोकरी में मुख्य अभियंता का पत्र

मामला चचाई कॉलोनी के एनसी फीडर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बिजली प्रदाय करने का

किसी भी विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद कर्मचारी अधिकारी को उम्मीद रहती है कि कम से कम उस विभाग से मिलने वाली सेवा तो उन्हें अवश्य मिलेगी क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का बहुमूल्य समय उस विभाग के उत्तरोत्तर विकास के लिये लगाये हैं,लेकिन वास्तविकता में ऐसा नही होता,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से सेवानिवृत्त होकर कॉलोनी के समीप मौहार टोला में आवास बनाकर रह रहे कर्मचारियों को एनसी कॉलोनी फीडर से अपने घरों में बिजिली की व्यवस्था के लिये परेशान होते दिखाई देने के बाद समझ आ रहा है,वहीं नियम निर्देशों का हवाला देते हुये ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता वितरण केन्द्र के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख चुके हैं,जबकि कॉलोनी फीडर से सैकड़ों अतिरिक्त घरों को बजली प्रदान की जा रही है ऐसे में यहां दोहरा मापदंड क्यों अपना जा रहा है यह विभाग के जिम्मेदार ही बता सकते हैं

चचाई। विद्युत वितरण केन्द्र चचाई अंतर्गत ताप विद्युत गृह की आवासीय कॉलोनी के फीडर से वैसे तो सैकड़ों निजी घरों को बजली कनेक्शन दिये गये हैं,लेकिन कॉलोनी से लगे मौहार टोला में सेवानिवृत्त होने के बाद आवास बनाकर रह रहे कर्मचारियों को नजदीकी एनसी कालोनी फीडर से बिजली प्रदाय नही की जा रही है,यहां वितरण केन्द्र के अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक को पेंसनर्स एशोसिएशन द्वारा लिखित मांग पत्र दिया गया।वहीं नियम निर्देशों की बात की जाये तो विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों को बिजली उपलब्ध कराने के मामले में सेवाकाल के दौरान मिलने वाली व्यवस्थायें मिलनी चाहिये लेकिन ताप विद्युत गृह चचाई के मुख्य अभियंता के लिखित पत्र के बाबजूद सुविधा न मिलने से मौहार टोला चचाई में निवासरत सेवानिवृत्त कर्मचारी खासे परेशान हैं। उन्होंने इस मामले में जिम्मदार अधिकारियों से इस विषय पर ध्यान देते हुये जल्द से जल्द उनके घरों के बजली कनेक्शन को एनसी कॉलोनी फीडर से जोड़े जाने की मांग की है।
एनसी कॉलोनी फीडर से जुड़े थे कनेक्शन

मौहार टोला चचाई में निवासरत सेवानिवृत्त कर्मचारीयों ने बताया कि बीते छः माह पूर्व तक उनके घरों के बिजली कनेक्शन एनसी कॉलोनी फीडर से जुड़े थे लेकिन विद्युत वितरण केन्द्र चचाई में पूर्व पदस्थ कनिष्ठ अभियंता गुप्ता के द्वारा ग्रामीण फीडर से जोड़ दिया गया। जिसके कारण प्रतिदिन हर आधे घण्टे में बिजली आती जाती है,और पूरे समय लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है।शिकायत के बाद भी सुधार के लिये कोई मैकेनिक नही पहुंचते,बिजली की आवाजाही और लो बोल्टेज की समस्या के कारण विद्युत से चलने वाले उपकरण आये दिन खराब हो रहे हैं।सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों सहित निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराये जाने का आग्रह किया है

अतिरिक्त आवासों को कॉलोनी फीडर से बिजली कनेक्शन

ताप विद्युत गृह चचाई की रहवासी कॉलोनी फिडर से विद्युत वितरण केंद्र द्वारा सैकड़ो आवासों व दुकानों को अतिरिक्त कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन सेवा निवृत कर्मचारियों के घरों के कनेक्शन को ग्रामीण फीडर से जोड़कर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है ऐसा क्यों किया जा रहा है इसका जवाब तो वह जिम्मेदार देंगे इस संबंध में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि कुछ एक कर्मचारी के द्वारा शिकायत की गई है लेकिन जब मुख्य अभियंता के द्वारा स्वतः पत्र लिखकर मौहर टोला में निवास रत सेवानिवृत कर्मचारीयों के अवसों को एनसी कॉलोनी फीडर से विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए हैं तो कर्मचारियों की शिकायत आधार नहीं माना जा सकता इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही सेवानिवृत कर्मचारी न्यायालय में वितरण केंद्र के जिम्मेदारों के विरुद्ध परिवाद पत्र पेश कर सकते हैं