भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से जन संपर्क अभियान के अंतर्गत रूबरू कराया मतदाताओ को
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
बलिया(यूपी) लोकसभा 72 क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी-नीरज शेखर ने जहूराबाद विधानसभा के तूफानी दौरे में विभिन्न स्थानो पर आयोजित, चुनावी सभाओ मे कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं ने यदि अवसर दिया तो अबकी बार पांचो विधानसभाओं में विकास का इतिहास रचा जाएगा.वे लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर विद्यमान करने के संकल्प को भी दोहराया.साथ ही मतदाताओ को भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया.उन्होने जहूराबाद के दर्जनों जनसभाओं में भाजपा के योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को लगातार परचित कराते हुए तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को पुनःभारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया। भाजपा प्रत्याशी-नीरज शेखर ने कहा कि – बलिया की जनता जिस उत्साह और उमंग के साथ मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में लगी है,उसी स्वप्न के साथ विकसित बलिया के लिए अपने पक्ष मे समर्थन देने की अपील की।भाजप प्रत्याशी-नीरज शेखर ने जहूराबाद के जहूराबाद नगर पंचायत,सिपाह,मुबारकपुर,गठियां, सम्मनपुर,शक्करपुर,मुसल्लहपुर,शिदऊत,महेशपुर,सीउरीडीह का दौरा कर जनसभाओ को संबोधित किया।