श्री कीर्ति नारायण मंडल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

मधेपुरा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा कोसी के मालवीय माने जाने वाले कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर रहे थे। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के लगभग दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सानिया प्रथम एवं प्रिंस द्वितीय
प्रतियोगिता में सानिया आनंद ने प्रथम, प्रिंस कुमार ने द्वितीय तथा राहुल कुमार एवं मो. फरहाद ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन तीनों के अलावा सागर कुमार, मंजेश कुमार, रणविजय कुमार, सिकेन्दर कुमार, कुमार शानू राजा, अविनाश कुमार ने सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

सराहनीय आयोजन : प्रधानाचार्य
पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एक अत्यंत ही सराहनीय कार्य है। इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के बीच राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी एवं जागरूकता बढ़ेगी।‌ इसके अलावा वे स्थानीय इतिहास, संस्कृति एवं शिक्षा-व्यवस्था को भी करीब से जान सकेंगे।

इस अवसर पर दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, उतर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, अमोद आनंद, नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राजू सनातन, अंशु कुमार,अजय कुमार, मनीष कुमार, काश्यप कुमार आदि उपस्थित थे।