समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । पिंडरा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को एम्बुलेंस कर्मचारियों ने ईएमटी दिवस मनाया। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी। उक्त अवसर पर एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी ईमान ने एंबुलेंस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जिस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है उसे स्वस्थ मन ईमानदारी व लगन लगाकर करना और मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। आज अपनी बेहतर सेवाओ से 108 व 102 की एम्बुलेंस सेवा स्वास्थ्य सेवा का प्रमुख अंग हो चुका है, जिससे दिन- रात जरूरतमंद को सेवा पहुंचाई जा रही है। जिला मैनेजर विकास तिवारी ने कहा कि आपदा में एम्बुलेंस कर्मचारियों का प्रमुख योगदान रहा । प्रतिदिन प्रदेश में लगभग हजारों मरीजों की जान एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से बचाई जाती है। इनके कार्यों को देखते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष दो अप्रैल को ईएमटी दिवस मनाया गया है। एम्बुलेंस कर्मचारियों ने केक काटकर बेहतर सेवा का संकल्प दुहराते हुए धूम धाम से मनाया । इस मौके पर कुन्दन , धीरज कुमार , अशोक गिरी , राजेन्द्र पाल, धर्मेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार आँचल भारती व उपमा भारती ईएमटी के साथ जिले के एम्बुलेंस पायलट मौजूद रहे।