सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

समाज जागरण
बलिया : नगरा बेल्थरा मार्ग पर जहांगीरापुर के समीप 23 जून को सड़क दुर्घटना में डीसीएम ट्रक से घायल हुई विमला देवी 55 वर्ष की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गयी।
महिला कि मौत से आक्रोशित लोग शव थाने लेकर पहुंच गये। जहां से पुलिस ने शव को पीएम को भेज दिया। पुलिस डीसीएम ट्रक व चालक को पकड़कर कार्यवाई कर चुकी है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल की मौत हो जाने के बाद धाराएं बढ़ायीं जायेगी। शव पीएम को भेजा जा रहा है। कठोरतम कार्यवाई की जायेगी।