अषाढ़ी पूजा को लेकर महिलाओं ने सर पर कलश रखकर निकाला शोभायात्रा

दैनिक समाज जागरण मुन्ना पासवान ब्यूरो चीफ नालंदा (बिहार शरीफ)

नालंदा जिले के नगर परिषद राजगीर के बड़ी मिल्की वार्ड नंबर 21 में महावीर मंदिर मे 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू हो गया। पूजा को लेकर 211 कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली जो सूरजकुंड की ओर प्रस्थान कि यह शोभायात्रा राजगीर बस स्टैंड ,बाजार होते हुए कुंड तक पहुंची जहां भक्त श्रद्धालुओं ने जल भरकर महावीर मंदिर स्थल  बड़ी मिल्की पहुंचा। अखंड कीर्तन को लेकर मोहल्ले के हजारों की संख्या में भक्ति भावना में निर्जला व्रत रखकर पूजा किया। जय श्री राम एवं भोले शंकर की उद्घोष से पूरा राजगीर शहर भक्ति वातावरण मे मय हो गया। बताया जाता है कि असाढ़ी पूजा को लेकर प्रत्येक वर्ष महावीर मंदिर से कलश शोभायात्रा निकाली जाती है जहां आस-पास के टोले मोहल्ले के लोग भाग लेकर धार्मिक वातावरण का लाभ उठाते हैं। वही पूजा के बाद खीर पूरी प्रसाद का वितरण किया जायेगा। इस पूजा समारोह में पूर्व पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमोहन सिंह निराला ,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक राय, उमराव यादव,मौजी  यादव ,शारदा यादव, राजकुमार यादव ,बैकुंठ वर्मा ,राकेश, अनुज, देवराज, गुड्डू, कारू, विजय, ब्रह्मदेव यादव, राजेंद्र, राजपाल, सुबेलाल यादव, सन्नी, ललन, चंदन ,बंटी साव, बजरंगी ,मनोज लाल, सुबोध , चुन्नू  सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु लोग भाग लेकर धार्मिक वातावरण का लाभ उठाये।