लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, युवती की ट्रक से कुचलकर मौत, दो भतीजे घायल

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर में एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक प्राइवेट हॉस्पिटल, काजीसराय के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 26 वर्षीय युवती मधु पटेल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में युवती के दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतका मधु पटेल, निवासी पांडेपुर, थाना लालपुरहाल ही में अपनी बड़ी बहन के घर गांगकला, बड़ागांव आई थी। वह अपने भतीजों अमित पटेल (19 वर्ष, निवासी मनरी, थाना चौबेपुर) और मयंक पटेल (11 वर्ष) के साथ बाइक से लौट रही थी। रास्ते में करीब दोपहर 1:15 बजे हेल्थ सिटी हॉस्पिटल के पास ट्रक ने तेज़ रफ्तार में पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मधु पटेल सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके सिर से गुजर गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा अमित और मयंक सड़क के किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। हादसे को जानकारी मिलने के बाद बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर शवगृह भेजा। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply