गर्भपात के समय महिला की नस कटी दूसरे अस्पताल में भर्ती कराकर बची जान

जानकी सर्जिकल नर्सिंग होम की डॉक्टर प्रिया ने एक और मरीज की जान से किया खिलबाड़

सुशील कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण इटावा
ताखा/ऊसराहार/इटावा। झोलाछाप ने गर्भवती महिला का गर्भपात करते समय महिला की नस काटी जिससे महिला की हालत बिगड गई गंभीर हालत में महिला को दूसरे अस्पताल मे भर्ती कराकर आप्रेशन कराया गया तब जाकर महिला की जान बच पाई आप्रेशन के दौरान महिला के पेट से मरा हुआ बच्चा भी निकाला गया है पीडित के पति ने अब झोलाछाप अस्पताल की संचालक के खिलाफ तहरीर दी।
ऊसराहार में संचालित अस्पताल में मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के कुढरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी सरिता को चार माह का पेट में गर्भ था पेट में अचानक दर्द होने पर वह किशनी के सरकारी अस्पताल में लेकर गया अस्पताल की नर्स अंजना ने बताया सरिता के पेट में बच्चा मर चुका है वह सरिता को ऊसराहार के जानकी सर्जिकल नर्सिंग होम में ले जाए और सफाई करा दें। अशोक ने बताया नर्स के कहने पर वह पत्नी को उक्त अस्पताल में लेकर पहुंचा और संचालक से बात की प्रिया ने गर्भपात के लिए पूरी रात सरिता को अस्पताल में भर्ती रखा और सफाई का क्रम चलता रहा सुबह बताया पेट से मरा हुए बच्चा निकाल दिया गया है लेकिन पुरैन पेट में है उसे निकालने के लिए आप्रेशन कराना पडेगा इसलिए वह इटावा किसी अस्पताल में ले जाए अशोक ने बताया मरे हुए बच्चे को पेट से निकालने के लिए उससे दस हजार रूपये लिए उसके बाद वह इटावा के एक अस्पताल में पत्नी को लेकर पहुंचा डाक्टरों ने जब जांच की तो पता चला महिला के पेट से मरा हुआ बच्चा निकाला ही नहीं गया है उल्टा कोई एक नस महिला की और काट दी गई है जिससे उससी हालत बिगड़ती जा रही है आखिर वहां डाक्टरों ने महिला का आप्रेशन कर पेट से मरे हुए बच्चे को निकाला।
बताते चलें ऊसराहार में अवैध रूप से स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से तमाम अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के खूब फल फूल रहे हैं इन अस्पतालों को बिना डिग्री के झोलाछाप धडल्ले से चला रहे हैं और मरीजों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं स्वास्थ्य विभाग भी कभी कभी चैकिंग के नाम पर इन अस्पतालों से दोहन करता रहता है इसीलिए किसी भी अस्पताल पर विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाता है अस्पतालों में जांच के नाम पर नोटिस तो जारी होते है लेकिन नोटिस के बाद कोई कारवाई नही होती है।

इस संबंध में सीएमओ गीताराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसे किसी मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है मिलती है तो जांच कराकर संबंधित झोलाछाप पर कार्यवाही की जायेगी।