आंगनबाड़ी में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं पर महिला पुष्टाहार हड़पने का महिलाओं ने लगाया आरोप

आंगनबाड़ी में कार्यरत महिला कार्यकर्ताओं पर महिला पुष्टाहार हड़पने का महिलाओं ने लगाया आरोप

दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान

रामपुर मथुरा सीतापुर
रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर खरका में स्वयं सहायता समूह के द्वारा 2 माह से ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी वह स्वयं सहायता समूह के द्वारा बाल पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि आंगनबाड़ी व समूह मिलकर के रजिस्टर पर हस्ताक्षर अंगूठा फोटो लगा लेती हैं तथा कहते जितने लोग अंगूठा दशक पहले करेंगे उन्हीं का राशन आएगा ग्रामीणों का आरोप रहा है जब इस संबंध में सुपरवाइजर से बात की गई तो बताया कि 1 माह से 3 माह तक बच्चों को रिफाइंड चना दलिया दी जाती है वही 3 माह से अधिक उम्र 6 साल के बच्चों को आधा पैकेट दलिया आधा पैकेट चना की दाल तथा गर्भवती महिलाओं को भी दिया जा रहा है वही ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि सतनाम सिंह के द्वारा बताया गया कि मुझे भी शिकायत मिली है कि 2 माह से लोगों को बाल पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है यह बात किस से की जाए जिससे बाल पुष्टाहार समय से वितरण किया जा सके