स्वरोजगार से महिलाएं सवार सकती हैं अपनी गृहस्थी

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। महिलाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अवसर प्रदान किया जाना जरूरी है।
उक्त बातें सरायकाजी स्थित काशीपति लान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 47 समूह सखियों के माड्यूल 2 विषयक चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपायुक्त (स्वत: रोजगार) पवन कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
उक्त प्रशिक्षण विकास खण्ड आराजीलाइन, बड़ागावं, चिरईगावं, चोलापुर, हरहुआ, पिण्डरा तथा काशी विद्यापीठ की समूह सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।
जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह द्वारा समूह सखियों के कार्य, रजिस्टर के महत्व, ग्राम संगठन की उपसमितियों एवं फण्ड के बारे में जानकारी दी।
उक्त प्रशिक्षण में रिसोर्स पर्सन चंदा देवी एवं सरिता द्वारा दिया गया। समापन अवसर पर ए.ऍफ़.सी. इण्संडिया लिमिटेड के संतोष कुमार एवं समूह सखियाँ उपस्थित रहीं। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।