माँ की मायके से विदाई : महिला श्रद्धालुओं ने अदा की सिंदूर की रस्म

🔴 गुलाल और अबीर के साथ पुरुष श्रद्धालुओं ने खेली होली, मग्न होकर विसर्जन यात्रा में हुए शामिल

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । मंगलवार को गलगलिया बाजार में गलगलिया रेलवे कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में दशहरे के अवसर पर माता का पूजा अर्चना के बाद विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।

इस अवसर पर सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को महिलाओं ने विदाई दी । मां दुर्गा से लंबी सुहागन होने की दुआ मांगी । महिलाओं ने गलगलिया बाजार के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को बधाई दी । इस दौरान महिलाओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा को सिंदूर लगाया । इसके बाद एक-दूसरे के साथ धार्मिक वातावरण में सिंदूर लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाइयां दी ।

वहीं गलगलिया निवासी निर्मला देवी ने बताई कि तीन दिनों तक पूजा-पाठ करने के बाद आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा को हमलोग विदाई दे रहे हैं । साथ ही  इस अवसर पर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबी सुहागिन होने का की दुआ भी मांग रहे हैं । उन्होंने बताई कि मां दुर्गा अपने मायके आई हुई थी और आज अपने ससुराल वापस जा रही हैं । मद्देनजर सिंदूर दान की रस्म अदा की गई ।

वहीं कमिटी के मनोज गिरी ने बताया कि मंगलवार को विजयदशमी की संध्या पर सिंदूर रस्म, महा प्रसाद वितरण, माँ की विदाई आदि जैसी रस्म अदा की गई । इस अवसर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।
जिनकी उपस्थिति में दशहरे के अवसर पर दुर्गा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में कई गई ।

उन्होंने बताया कि दशहरा अधर्म पर धर्म की जीत और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। दशहरा को विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन शस्त्रों की पूजा करने और दुर्गा माता की मूर्ति का विसर्जन करने की प्रथा है। जिन लोगों ने अपने घरों में नवरात्रि कलश या दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है, वे भी आज दशहरे पर उनका विसर्जन किये । उन्होंने बताया कि दशमी तिथि को दुर्गा विसर्जन किया जाता है । ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा अपने नौ रूपों के साथ भक्तों के घर विराजती हैं और दसवें दिन दुर्गा विसर्जन के साथ उनकी विदाई की जाती है। मद्देनजर लोग ढोल-बाजों के साथ मां का विसर्जन की। इस बीच गुलाल और अबीर के साथ होली खेली गई । सभी भक्त मग्न होकर विसर्जन यात्रा में शामिल हुए ।

कमिटी के मनोज गिरी ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के दौरान कमिटी सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण रही । साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान गलगलिया थाना पुलिस थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में सक्रिय रही ।