मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व, निकली शोभा यात्रा

ब्यूरो चीफ़ विजय कुमार अग्रहरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। सोमवार को गणगौर का पर्व मारवाड़ी सोन महिला शाखा एवं राणी सती दादी भक्त मंडल द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। शोभा यात्रा में ईशर जी और गणगौर सजी झांकी के साथ महिलाएं 16 श्रृंगार कर सिर पर चुनर ओढ पारंपरिक गीत गाते हुए शीतला मंदिर से मेन चौक होते हुए रामसरोवर तालाब पहुंची। जहां पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। मारवाड़ी सोन महिला शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया ने बताया कि होली के दूसरे दिन से शुरू होने वाले इस पर्व के दौरान युवतियां और महिलाएं 16 दिनों तक सोलह श्रृंगार कर सज धज कर प्रतिदिन माता पार्वती भगवान शिव के प्रतीक गवर ईसर की पूजा अर्चना करती हैं।
मान्यता के अनुसार नव विवाहित महिलाएं शादी के प्रथम वर्ष अपने पीहर जाकर गणगौर पर्व मनाती हैं। कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर पाने के लिए एवं सुहागिन स्त्रियां अखंड सौभाग्य के लिए पूजा अर्चना करती हैं। शाम के समय महिलाएं हर्षोल्लास के साथ गणगौर माता को विदा करती हैं।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा की अध्यक्षा प्रतिभा कानोडिया, सचिन रितु जालान, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, नि वर्तमान अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल, राणी सती दादी भक्त मंडल की अध्यक्षा अनीता थर्ड, मंत्री सुमन केजरीवाल, कोषाध्यक्ष मीरा जालान, शीला जैन, अनीता कानोडिया, सुनीता सांवरिया, रंजना अग्रवाल, सुनीता सराफ, दीप्ति केडिया, चित्रा जालान, एकता केजरीवाल, पूजा सांवरिया, पूनम खेतान, पूनम केडिया, शिप्रा झुनझुनवाला आदि मारवाड़ी समाज की महिलाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply