जलालाबाद में पानी की किल्लत को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

  • डी पी आर ओ के आश्वाशन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं अजय दुबे कन्नौज --------------------- कन्नौज।जलालाबाद में पिछले कई माह से पानी को लेकर त्रही त्रही मची है बाबजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नही पहुच रहा पिछले माह ही इस समस्या को समाज जागरण ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद एसडीएम सदर और डीपीआरओ ने मौके पर पहुच ग्रामीणों की समस्याओं को सुना इसके बाद जलनिगम के जेई ब ठेकेदार ने 15 दिनों के अंदर समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी। लेकिन एसडीएम सदर एवं डीपीआरओ के आश्वासन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका ठेकेदार पूरी तरीके से अपनी मनमानी पर उतारू है अधिकारियों ने अभी यहां आकर कोई कार्यवाही ना करने के बजाए ठेकेदार को समझाने आए थे वह भी ग्रामीणों के सामने समझा कर चले गए आज भी जगह जगह गड्ढे खुदे पड़े हैं गांव के कई मोहल्लों में पानी की समस्या बनी हुई है। समस्या से परेशान होकर आज कस्बा की महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय पहुंची लेकिन वहां ना तो खंड विकास अधिकारी मिले और ना ही एडीओ पंचायत मिले महिलाएं खंड विकास कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद वापस घर चले आए। जानकारी मिली है कि खंड विकास अधिकारी आरके वर्मा तहसील समाधान दिवस पर गए हुए थे लिहाजा कोई अधिकारी मौके पर नहीं मिला।
    पिछले लगभग छह माह से अधिक समय गुजर चुका है और कस्बे में हर घर जल हर नल का काम चल रहा जिस कारण लोगो को भीषण गर्मी के मौसम में पानी नही मिल पा रहा है,पानी की समस्या से परेशान कस्बे के मो
    कहरौदा की महिलाएं शनिवार की सुबह ब्लाक मुख्यालय पहुच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की हंगामा होता देख अन्य कर्मी मौके पर आ गए और उन्होंने ने महिलाओं को समझा बुझा कर वापस भेजा। उन्होंने कहा कि अधिकारी तहसील दिवस में गए है यहां कोई अधिकारी न होने की बजह से आप की बात नही सुनी जा सकती कुछ समय बाद महिलाये घर बापस लौट गई।