महिला जनप्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी पारिवारिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए राजनैतिक क्षेत्र में आकर महिलाएं सामाजिक परिवर्तन की संवाहिका के रूप में कार्य करते हुए आज विकास की योजनाओं को गति देने में अपना योगदान दे रही हैं।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानन्दपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का “सी इज द चेंज मेकर” परियोजना के अंतर्गत “महिलाओं का राजनीति में प्रतिनिधित्व” पर क्षमता संवर्धन विषयक चल रहे तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए सेवा निवृत्त मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने कही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवा निवृत्त जिला विकास अधिकारी डॉ. दयाराम विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षुओं को इस भाग दौड़ की जिंदगी में कैसे तनाव मुक्त रहा जाय व व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी गई। वही सेवा निवृत्त आचार्य शिवप्रकाश द्वारा प्रतिभागियों को नेतृत्व कौशल एवं टीम निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई। इसी क्रम में राज्य प्रशिक्षक के.एल. पथिक ने प्रतिभागियों को संवाद कौशल एवं पब्लिक स्पीकिंग कला का विकास के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सुरेश पाण्डेय, राधेश्याम यादव, सुरेश तिवारी, पार्षद इंद्रा रानी, नूरजहां, फरजाना, संजू सरोज, कुसुम सिंह पटेल, मंजू कन्नौजिया, बेबी कुमारी, गरिमा सिंह, कनकलता मिश्रा, गीता सिंह, सुशीला देवी, इंद्रारानी, फरजाना, सीमा वर्मा, प्रधान शशिकला, निर्मला देवी, अनिता पटेल, चंद्रतारा, मंजुला देवी, रेखा देवी, मीता देवी, कविता, पूनम, सोनिया देवी, ग्राम पंचायत सदस्य बबीता कुमारी, सरिता देवी, गायत्री देवी, दुर्गा मिश्रा, संगीता देवी सहित जनपद वाराणसी से चयनित महिला पार्षद, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित 40 प्रतिभागियों ने उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सत्र प्रभारी संजय कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सत्र का समापन किया गया।