नगर पालिका परिषद मेंं नालियों की साफ-सफाई, फागिंग, स्ट्रीट लाईट मरम्मत आदि के हो रहे है कार्य

सांध्य पहल संवाददाता

प्रतापगढ़। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार ने बताया है कि सदर बाजार वार्ड में संचारी रोग के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं बचाव हेतु नाला गैंग के माध्यम से नालियों की साफ-सफाई कार्य कराते हुये सिल्ट आदि का निस्तारण कार्य कराया गया। साथ ही नालियों के आस-पास उगी वनस्पतियों की कटाई भी करायी गयी एवं साथ ही हर्बीसाइड का छिड़काव कर घासों, झाड़ियों को नष्ट कराया जा रहा है तथा नालियों में एण्टी लार्वा का भी छिड़काव कराया जा रहा है। पालिका द्वारा समस्त वार्डो में 02 बड़ी मशीनों और 03 छोटी फागिंग मशीनों के माध्यम से रोस्टर के अनुसार प्रति वार्ड 05 दिवस के अन्तराल पर फागिंग कराया जाता है। प्रकाश व्यवस्था के अन्तर्गत नगर के समस्त 25 वार्डो एवं मुख्य मार्गो में स्थापित स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराते हुये प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। शासन के निर्देश के क्रम में निकाय क्षेत्रान्तर्गत बैनर/होर्डिंग हटाये जाने का कार्य लगातार किया जा रहा है तथा पालिका क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक सड़क व नाले/नालियों पर रेहड़ी-पटरी व गुमटी-ठेला आदि से किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु लगातार पालिका द्वारा अनाउन्समेन्ट कराया जा रहा है।

Leave a Reply