समाज जागरण दीपक सरकार
छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को अच्छे स्वास्थ्य के लाभ एवं जागरुकता करने के उद्देश्य से विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता सिविल सर्जन , अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी राजेश कुमार अग्रवाल,डॉक्टर एसके रवि , डीपीएम कॉर्डिनेटर आलोक सिंह, डॉक्टर अनूप कुमार सिंह और अन्य सम्मानित लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मनाया गया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और सेहतमंद जीवन के लिए अपने खानपान में सुधार तथा नियमित व्यायाम से हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने का की स्वास्थ्य शरीर के साथ स्वास्थ का होना अति आवश्यक है।
आज के समय में मुख से संबंधित बीमारियां प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं बन गई है, जिससे जीवन शैली में बदलाव आ रहा है। जिला लेखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि गैर संचारी रोग के बढ़ते प्रभाव से विश्व ही नहीं बल्कि भारत भी जूझ रहा है। भारत में होने वाली कुल मौत, समय पूर्व मौतों में 60% से अधिक का योगदान एनसीडी का है। अनुमंडलीय अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में कैंसर रोग का जल्द पहचान के लिए जांच किया जा रहा है एवं कैंसर से संभावित मरीजों को उच्चत्तर संस्थान में रेफर किया जाता है, इससे आम जनों को लाभ मिल रहा है।
अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी राजेश कुमार अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि कैंसर रोग का जल्द पहचान कर इससे बचाव संबंधित उपचार कर सकते है। कैंसर रोग का गुणवत्ता पूर्वक इलाज से ही हम गंभीर बीमारी से निपट सकते हैं। साथ ही अपने दिनचर्या में शराब, तंबाकू को शामिल नहीं करने से कैंसर रोग होने की संभावना बहुत ही कम रहती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला लेखा प्रबंधक, UNICEF समन्वयक , अमित कुमार सिंह , प्रखंड डाटा प्रबंधक, उमाकांत सहाय, प्रखंड लेखा प्रबंधक, अरबिंद कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विनोद कुमार, अनिल कुमार और अन्य मौजूद थे।