कोयलांचल में शिरकत करें विश्व प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास, 20 जून को भव्य आयोजन

कोयलांचल।
जिले की कोयलांचल नगरी बुढ़ार में आगामी 20 जून को भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होनें जा रहा है। साहित्य एवं खेल अकादमी के सदस्यों नें इस आयोजन की जानकारी देते हुये बताया कि बीते लंबे समय से हमारी संस्था कवि सम्मेलन सहित तमाम आयोजन कराती रही है। इस आयोजन को लेकर जहां समूचे संभाग के लोगों को इंतजार और उनमें उत्सुकता रहती है वहीं अब आयोजन का विस्तार भी होनें लगा है। संस्था के पदाधिकारी बलमीत सिंह खनूजा नें बताया कि बीते एक वर्ष से लगातार हमारी संस्था के सदस्य विश्वविख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास को लाना चाहते थे और इस दिशा में प्रयासरत थे जो अथक प्रयासों के बाद आगामी 20 जून को पूरा होनें जा रहा है, और कोयलांचल नगरी बुढार में होनें वाले कवि सम्मेलन में डॉ कुमार विश्वास शिरकत करेंगे जो बड़े गौरव का विषय भी है। इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य हनुमान खण्डेलवाल नें बताया कि आयोजन समिति द्वारा इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरु कर दी गई है। हमारे संभाग के लिये वह गौरव का क्षण होगा जब इस संभाग की धरा पर डॉ कुमार विश्वास सहित देश के तमाम ऐसे कवि पधारेंगे जिन्हें लोग दूर दूर तक सुननें जाते हैं। वहीं पत्रकारों से जानकारी साझा करते हुये समिति के सदस्य कमलेश शर्मा नें बताया कि डॉ कुमार विश्वास के साथ दिनेश बावरा, सुदीप भोला, कुशल कुशलेन्द्र व भुवन मोहिनी जी का कार्यक्रम में शिरकत करनें जा रहे हैं। श्री शर्मा नें बताया कि बुढार के कॉलेज ग्राउंड में 20 जून 2024 को शाम 7 बजे से होनें वाले इस कार्यक्रम को लेकर जहां आम जन मानस में उत्सुकता है वहीं सुरक्षा व श्रोताओं की सुविधाओं के लिये बेहतर इंतजाम के लिये तमाम तैयारियां जारी है। इस मौके पर संस्था के सदस्य सुजीत सिंह चंदेल व भानू दीक्षित नें कहा कि यह आयोजन हम सबका आयोजन है और सबकी सहाभागिता से ही यह आयोजन सफल व ऐतिहासिक बन सकता है। यह पहला अवसर है कि जिन्हें सुननें लोग सैकडों किलोमीटर दूर जाते हैं उनके काव्य पाठ को श्रवण करनें का अवसर हमें हमारे जिले में मिलनें जा रहा है। संस्था के सदस्यों नें संभागवासियों से कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देनें और कार्यक्रम को सफल बनानें की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *