विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रभात फेरी सहित हुए कई कार्यक्रम

अररिया ।

विश्व युवा कौशल दिवस 2024 के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार आज अररिया जिला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी मो आकिफ वक्कास ने बताया कि जिला के नोडल आईटीआई फारबिसगंज, महिला आईटीआई फारबिसगंज, आईटीआई अररिया के सभी कर्मियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में शामिल सभी छात्र आईटीआई कैंपस से होते हुए कॉलेज चौक, बगीचा चौक, पटेल चौक से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूरी तय कर वापस पुन: आईटीआई कैंपस आकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगों को स्किल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ने एवं कुशल बनने हेतु जागरूक करना रहा। प्रभात फेरी कार्यक्रम में जिला कौशल विशेषज्ञ श्री संतोष कुमार, अनुदेशक श्री संजय कुमार, श्री धर्मविजय, श्री सुजीत, श्री सुमन, श्री कुंदन,श्री ललित, श्री अल्ताफ, श्री रामप्रसाद शर्मा, श्री पारस सहित कई कर्मी तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसके अलावा जिला के जन शिक्षण संस्थान में कौशल विकास से संबंधित जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा छात्रों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।