यादव समाज नाचा के साथ कलम को बनाए हथियार- द्वारकाधीश यादव


यादव नृत्य सामाजिक समरसता को प्रदर्शित करता है – रमेश यदु

छत्तीगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की गौरव शाली परंपरा को आगे लाने का प्रयास कर रही है – डॉ जायसी


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा के परिक्षेत्र पचपेड़ी में रावत नाच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया, मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव विधायक खल्लारी के द्वारा उदबोधन में कहा कि यादव समाज अपने परंपरागत नित्य के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं, समाज से मेरा आग्रह है की लाठी के साथ कलम को अपनाने की जरूरत है,जो समाज कलम के सहारे आगे बढ़ता है वह समाज खुशहाल एवं समृद्ध होता है। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए रमेश यदु अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ ने कहा की नित्य के माध्यम से समाज सामाजिक समरसता को आगे बढ़ा रही है, कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ प्रेमचन्द जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहां की छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को आगे लाने का प्रयास कर रही है, उदाहरण है कि छत्तीसगढ़ की तीज त्यौहार छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान प्रदेश में आगे बढ़ा है कार्यक्रम में श्रीमती सरिता यादव महिला प्रकोष्ठ सर्व यादव समाज, परमेश्वर यादव युवा प्रकोष्ठ सर्वर यादव, राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, संदीप यादव सभापति जिला पंचायत, श्रीमती किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य सहित सामाजिक एवं कांग्रेस के अनेक नेतागण उपस्थित हुए।