यदुनंदन बाबू गरीबों , दलितों तथा शोषितों की आवाज थे: डा. आलोक

वाई एन पी डिग्री कॉलेज रानीगंज में जननायक यदुनंदन सिंह की 48 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह शांति प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित

रानीगंज।

यदुनंदन – पवित्री डिग्री महाविद्यालय रानीगंज परिसर में जननायक यदुनंदन सिंह की 48 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सह शांति प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय कर्मियों ने प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक के नेतृत्व में स्मृति शेष यदुनंदन सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी स्मृति शेष पवित्री देवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम में डॉ आलोक ने कहा कि यदुनंदन बाबू गरीबों , दलितों तथा शोषितों की आवाज थे । उनका शिक्षा के प्रति अनुराग रहने के कारण वे अक्सर आर्थिक सहयोग देकर गरीबों , पीड़ितों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित रहते थे । डा नूतन आलोक ने कहा कि यदुनंदन बाबू जन नायक थे तथा किसी भी जाति, सामाजिक विवाद को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुलझा देते थे । सत्य एवं निष्ठा के साथ अपने कर्म पथ पर अग्रसर रहनेवाले यदुनंदन बाबू एवं उनकी पत्नी पवित्री देवी के पुनीत कर्त्तव्य का प्रतिफल है रानीगंज में “यदुनंदन – पवित्री डिग्री महाविद्यालय तथा यदुनंदन- पवित्री इंटर महाविद्यालय की स्थापना होना । इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रो. योगेंद्र प्रसाद यादव , प्रो. सुभाष सिंह , प्रो. सुरेश प्र यादव , प्रो. बुद्धिनाथ सिंह , प्रो. श्रीमती इंदु देवी , प्रो. भूषण कुमार यादव , प्रो. प्रमोद कुमार यादव , प्रो. पिंकी प्रेमा , प्रधान सहायक रीतेश राज , नितीन कुमार यादव आदि प्रमुख थे ।
फ़ोटो भी है ।