*यातायात नियमों के पालन से जीवन होगा सुरक्षित।*


*रंजीत तिवारी*
*रामेश्वर।*वाराणसी आज शनिवार को महाराज बलवंत सिंह पीजी कॉलेज गंगापुर वाराणसी में शासन के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायातपुलिस वाराणसी के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें यातायात उपनिरीक्षक अतुल कुमार सिंह तथा देवानंद बरनवाल मुख्य आरक्षी विनय मिश्रा अजय कुमार के उपस्थिति में आयोजन हुआ। यातायात उप निरीक्षक देवानंद बरनवाल ने विस्तार पूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्राओं को सड़क सुरक्षा से बचने के उपाय को बताया। यातायात नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। बच्चों को शपथ भी दिलाई गई । छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम को सुना। प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्नों का सही जवाब देने वाले प्रतिभागी रजनी प्रजापति को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र तथा छात्रों की ओर से रितेश कुमार को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया ।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अखिलानंद सिंह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के दूसरी यूनिट की कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अर्चना सिंह गंगापुर परिसर प्रभारी प्रोफेसर मंजू मिश्रा प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह प्रोफेसर आलोक अंगद प्रसाद यादव डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह डॉक्टर ममता सिंह उमेश कुमार अरशद अली श्रीमती कंचन वर्मा आदि प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।
(फोटो)