योग के महत्व को विस्तार से बताया और यह भी कहा कि प्राचीन काल का योग ही आज का फिजियोथेरेपी है




रामगढ़ कैमूर

आज 20 नवंबर 2022 दिन रविवार को अपने विद्या भारती विद्यालय सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर बंदी पुर रामगढ़ कैमूर में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम एक दिवसीय रखा गया है केवल बालिकाओं के लिए l इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर विभाग प्रचारक सुरेंद्र कुमार डॉ आर मद्धेशिया , डॉक्टर स्मिता रामगढ़, विभाग संयोजक श्री देवेंद्र नारायण सिंह रोहतास विभाग, डॉक्टर मधुबाला फिजियोथैरेपिस्ट व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वर्तमान समय में बालिकाओं में हो रहे असामयिक शारीरिक परिवर्तन एवं हार्मोनअल परिवर्तन को देखते हुए बहनों को प्रशिक्षित करने का कार्य डॉ स्मिता मद्धेशिया एवं डॉ मधुबाला के द्वारा किया गया। डॉ मधुबाला ने योग के महत्व को विस्तार से बताया और यह भी कहा कि प्राचीन काल का योग ही आज का फिजियोथेरेपी है । डॉ स्मिता मद्धेशिया ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे शरीर के लिए पौष्टिक आहार हरी साग सब्जियां एवं स्वच्छता की आवश्यकता है। इसे अपनाकर हम अपने शरीर को व्यवस्थित व स्वस्थ रख सकते हैं। विभाग प्रचारक महोदय ने बताया कि आज संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है चला गया तो व्यक्ति का सब कुछ चला गया चरित्रवान पुरुष ही जग में पूजा जाता है जो चरित्रवान है वह सदा महान है इसलिए सभी बहने यह ध्यान दें कि अंग्रेजी पढ़ें लेकिन अपने अंदर अंग्रेजीयत न आने दे।, कार्यक्रम के समापन सत्र में चिकित्सा प्रभारी रेफरल अस्पताल रामगढ़ के प्रभारी डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह का उद्बोधन बहनों को प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम के प्रमुख अपने विद्यालय के आचार्य श्री कृष्णलता कुमारी , खुशबू सिंह , पूनम कुमारी , किरण कुमारी कुमारी आशा यादव । उपस्थित रहे।