ढोल नगाड़े के साथ बाबाजी कुटी परसरमा पहुंचते योगगुरु प्रभाकरजी महाराज।

मो0 नजीर/समाज जागरण, सुपौल

जिले में सदर प्रखंड के परसराम गाँव मे संत बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाई कुटी परिसर परसरमा में मंगलवार की शाम चरण पादुका यात्रा का दल पहुंची। मंदिर के पुजारी को खराम समर्पित कर पूजा अर्चना की गई । जहां बाबाजी के कई भजन संगीत की प्रस्तुति की गई । संगीत के दौरान बाबाजी के भजन ” छोरब नय तोहर खराम हौ अंतर्यामी जपते रहब तोहर नाम ” ……… । जानकारी देते आचार्य प्रभाकरजी ने बताया कि चरण पादुका यात्रा मनुष्य के जीवन में स्वस्थ व सुंदर तरीके से जीने की कला प्रदर्शित करती है ,।उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खराम का उपयोग रामबाण है , जहां कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है । आचार्य जी ने कहा कि कृत्रिम से प्राकृतिक जीवन में वापसी के लिए खराम का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मनुष्य के खानपान को लेकर इसका नियमित उपयोग , व्यायाम करना काफी फायदेमंद है, खासकर ब्लड प्रेशर आदि रोगों जैसे बीमारियों से छुटकारा मिलती है । श्री महाराज ने कहा कि प्राचीन काल में पूर्वजों के समय में खराम का उपयोग काफी बढ़ चढ़कर किया जाता था जो अब विलुप्त होती दिखाई पर रही है । जिसके कारण लोग कई रोगों के शिकार होने के साथ – साथ इसकी महत्ता को भी भूल रहे हैं। कई लोगों द्वारा उक्त क्षेत्र में भी शिविर लगाकर लोगों को सबिधाएं दिलाने की मांग की ।यात्रा के दौरान रास्ते में भजन संगीत से क्षेत्र भक्तिमय बना रहा । जहां बाबाजी के कई भजन की प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राज नंदिनी , वीरेंद्र झा , अवधेश झा, संगीता ,रानी , नालवादक अमित राम , सत्येन्द्र मिश्र, शैलेन्द्र झा बम्बू , लक्ष्मण मल्लिक , गौरीशंकर , सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।