मिशन अमृत सरोवर विकसित करने में ‘योगी का यूपी’ बना नजीर

ग्यारह लाख₹ से अधिक का बना अमृत सरोवर आज भी प्यासा है

देश में बनने वाले सरोवरों में यूपी का योगदान लगभग 30 प्रतिशत

देश में 70 हजार से अधिक सरोवरों का हुआ विकास, लगभग 17 हजार यूपी में बने

उत्तर प्रदेश में टॉप-10 में गाजियाबाद और सीएम योगी का गृह जनपद गोरखपुर भी

लखनऊ, 22 जूनः डबल इंजन की सरकार के मंशानुरूप ‘मिशन अमृत सरोवर’ के विकास का कार्य निरंतर तेज गति से हो रहा है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने 80 फीसदी लक्ष्य पूर्ण कर लिया है। देश में अब तक 70158 स्थानों पर अमृत सरोवर विकसित किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है। उत्तर प्रदेश में अमृत सरोवर विकास रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद टॉप पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर भी जबकि टॉप-5 में शामिल है।

अमृत सरोवर विकसित करने में उत्तर प्रदेश अव्वल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अमृत सरोवर विकसित करने में उत्तर प्रदेश अव्वल है। देश में कुल 70158 स्थानों पर अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हो चुका है। उत्तर प्रदेश में अमृत सरोवर निर्माण के लिए 24774 स्थान चिह्नित किए गए। इसमें से 21014 पर कार्य जारी है। 16909 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। जो लगभग 80 प्रतिशत है। वहीं मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है। यहां 5821 कार्य पूर्ण हुए हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत कर्नाटक में 4058, राजस्थान में 3138 सरोवरों का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 3079 का है।

गाजियाबाद शीर्ष पर, टॉप-5 में सीएम का गोरखपुर भी
उत्तर प्रदेश में अमृत सरोवर विकास का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। 57691 ग्राम पंचायतों में से 16909 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हो चुका है। यानी लगभग 30 फीसदी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश ने निर्धारित किया था, जिसमें से 24.1 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिए गए। वहीं उत्तर प्रदेश के जनपदों पर नजर डालें तो गाजियाबाद शीर्ष पर है। यहां 142 ग्राम पंचायतों में से 100 में अमृत सरोवर (70 फीसदी) का कार्य पूर्ण हो चुका है। महराजगंज में 882 ग्राम पंचायतों में से 601 अमृत सरोवर विकसित हुए। महराजगंज ने 68 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। बांदा तीसरे स्थान पर है। वहीं मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में 1273 ग्राम पंचायतों में से 737 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण हुआ। 58 फीसदी लक्ष्य हासिल कर गोरखपुर चौथे स्थान पर है। नोएडा पांचवें, रामपुर छठवें, चित्रकूट सातवें, बागपत आठवें, मऊ नौवें और सोनभद्र दसवें स्थान पर है।

धीमी गति से कार्य करने वाले जनपदों को चेतावनी
अमृत सरोवर विकसित करने में कुछ जनपदों की प्रगति धीमी है। सीएम योगी ने इन्हें भी तेजी से कार्य करने की चेतावनी दी है। जिन जनपदों में कार्य की गति धीमी है, उसमें देवरिया, बस्ती, अंबेडकरनगर, संभल, आगरा, बदायूं, बहराइच, मुरादाबाद, हाथरस व बरेली हैं। इन जनपदों में भी 18 से 22 फीसदी कार्य हो चुका है। इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।

वर्षा जल संचयन पर योगी सरकार का जोर
योगी सरकार ने वर्षा जल संचयन पर जोर देते हुए कहा कि जल संरचनाओं एवं अमृत सरोवर के कैचमेंट क्षेत्र का विकास कर पुनरूद्धार किया जाये, जिससे अमृत सरोवर एवं जल संरचनाओं में पानी की उपलब्धता बनी रहे। वर्षा जल का संचयन किया जा सके और जल संचयन हेतु मनरेगा योजनान्तर्गत अथवा राज्य वित्त/15वां वित्त के मध्य कन्वर्जेन्स करते हुए निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही कराई जाए।

कैचमेंट इंप्रूवमेंट सुनिश्चित करने का निर्देश
वहीं अमृत सरोवर का कैचमेंट इम्प्रूवमेंट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, जिससे पर्याप्त मात्रा में वर्षा जल अमृत सरोवर में पहुंच सके। गांव का गंदा पानी अमृत सरोवर में न जाए, इसके लिए फिल्टरिंग चैम्बर का प्राविधान सुनिश्चित किया जाए। तालाब के चारों तरफ बंधो के निर्माण में सतहवार कम्पैक्शन सुनिश्चित किया जाए, जिससे बंधों का कटान न हो। जिन तालाबों में सिल्ट आदि जमा हो गई है, उसके पुनरूद्धार के लिए योजना के अन्तर्गत उचित कार्यवाही की जाएगी, इससे वर्षा ऋतु में अधिकाधिक जल का संचयन सुनिश्चित हो सकेगा। ग्राम पंचायतों में नलकूपों तथा नहरों के माध्यम से सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अमृत सरोवर में पर्याप्त जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

ग्यारह लाख₹ से अधिक का बना अमृत सरोवर आज भी प्यासा है

दैनिक समाज जागरण विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़, विकासखंड बिहार के ग्राम सभा महमदपुर भाव में बने अमृत सरोवर को आज भी है जल का इंतजार, सरकार लाखों करोड़ों खर्च करके प्यास बुझाने के लिए बनाए गए अमृत सरोवर गांव की शान होते हैं यह कई उद्देश्यों को पूरा करते हैं प्राकृतिक प्रेम का संदेश भी देते हैं मगर उपेक्षा के चलते अमृत सरोवर आज भी पानी का इंतजार कर रहे हैं, 2022 में अमृत सरोवर कायाकल्प शुरू हुई थी इसी के तहत कई ग्राम सभाओं अमृत सरोवर बनाए गये जिसमें सिर्फ धूल ही उड़ रही है, विकासखंड बिहार बाघराय के ग्राम सभा महमतपुर भाव का अमृत सरोवर 1142950 रुपए की लागत से बनाया गया था जिसमें आज में धूल उड़ रही है और घास के साथ कुस उगे हैं साथ ही सूखा पड़ा हुआ है, अमृत सरोवर वाला बोर्ड भी प्रधान लगवाना नहीं समझे वह बनाए गए तालाब के जमीन पर पड़ा हुआ है, जबकि इसी अमृतसरोवर के बगल से कुछ ही किलोमीटर के दूरी पर बकुलाही नदी बहती निकलती है साथ ही पास से छोटी नहर भी गुजरती है अमृत सरोवर के पास ही मौजूद गांवों में बहुत से नलकूप लगे हैं इन सभी संसाधनों का उपयोग करके अमृतसर सरोवर में पानी भरा जा सकता है, पर विकासखंड बिहार के जिम्मेदार का ध्यान ही इस ओर नहीं है, और इसी का जीता जागता उदाहरण है कि पानी की एक बूंद महमतपुर भाव में सरकार द्वारा लाखों खर्च करके बनवाए गए अमृतसर सरोवर में नहीं है, जून महीने के भीषण गर्मी में इलाके के जीव जंतु पशु पक्षी इंसान पूरी तरह से बेहाल है,

  • 16 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
    सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली पूर्वी पंचायत के सबेला वार्ड न 04 निवाशी राजेश  शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य राज का मधेपुरा ग्वालपाड़ा मुख्य मार्ग स्थित जोकि पस्तपार बाजार से घर जने के क्रम में टोला सखुवा  के समीप अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार दिया गया।  जिससे…
  • सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला में श्री जानकी कला मंच के पचपन कलाकार प्रस्तुत करेंगे लीला मंचन ।
    नोएडा।श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर-62,सी-ब्लाक स्थित रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा आयोजित होनेवाली रामलीला में लीला मंचन का प्रस्तुतीकरण आवास विकास मुरादाबाद में कार्यरत संजीव कुमार निर्देशक के नेतृत्व में मुरादाबाद की अनुभवी लीला मंडली श्री जानकी कला मंच के पचपन कलाकारों…
  • टीएमयू सीएस के 50 स्टुडेंट्स को मिले उड़ान को पंख
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के स्टुडेंट्स की प्रतिभा का उपसर्ग, ड्रीमटेक, आई एनर्जाइजर, 4अचीवर, ग्लोबल किआ सरीखी नामचीन कंपनियों ने माना लोहा, चयनित होने वाले छात्र बीसीए, बीटेक-सीएस, बीटेक-एआईएमएल, बीसीए-एमएडब्ल्यूटी, एमसीए, बीटेक-आईबीएम, बीटेक-ईसी, बीटेक-ईई और डिप्लोमा-एमई कोर्सेज़ के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी- सीसीएसआईटी के स्टुडेंट्स करियर को लेकर…
  • विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के तहत पौधा रोपण कर कहा
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर पर्यावरण धर्म के विधान से जुड़कर देश को विश्व पर्यटक के शिखर तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी: डॉ कौशल नावा बाजार/ पलामू /झारखंड नावा बाजार  प्रखंड के ताली चेड़ी माई धाम परिसर  में शुक्रवार को विश्व पर्यटक दिवस पर विश्वव्यापी  पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह…
  • छतरपुर में श्री श्री ठाकुर सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू*
    समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार छत्तरपुर पलामू जिले के छतरपुर में करीब पच्चीस वर्षों से संचालित श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया गया । जानकारी देते हुए सह प्रति ऋत्विक सह संचालक नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया की “छतरपुर स्थित सोनार मुहल्ला में सैकड़ों गुरूभाई – बहनों…