समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी
सीपत। सीपत क्षेत्र के ग्राम खाड़ा में कबीर दास जी की 626जयंती मनाई गई l कबीर पंथ को मानने वाले श्रद्धालुओं ने ग्राम में आकर्षक झांकी निकालकर कबीर जी गीत संगीत और कीर्तन भजन कार्यक्रम दिन रात चली l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड के राजेन्द्र धीवर ने कहा कि कबीर जी ने कहा था कि ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए औरन को शीतल करें आपय शीतल होय l कबीर दास जी मानवता वादी थे उनकी दृष्टि में सभी मनुष्य एक ही समाज के अंग हैlउनकेबताए हुए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक बनाए l ग्राम के महंत देवनाथ रोहीदास सरपंच रामसनेही रतन दास महंत कमल उपसरपंच रामभाऊ सिंह शामिल थे।