समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जैतपुर थाना के पोखरैरा के रहने वाले कृष्णकांत कुमार उर्फ सुगन की वैशाली में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई है। इस मामले में भगवानपुर पंचायत के मुखिया के भाई पर राइफल से गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। हर्ष फायरिंग के दौरान सुगन के गर्दन में गोली लगी और गोली सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई। बताया जा रहा है कि मौके पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गई। कृष्णकांत उर्फ सुगन वर्तमान में सदर थाना के भगवानपुर सहजानंद कॉलोनी में रहता था। एक दोस्त के फलदान समारोह में वह वैशाली के लालगंज इलाके की पवनी हसनपुर गांव गया था। खाना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम था। इसी दौरान भगवानपुर के मुखिया का एक समर्थक लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहा था। घटना के बाद आरोपी हथियार समेत फरार है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए भगवानपुर में घेराबंदी कर छापेमारी की। मुखिया के घर पर भी छापेमारी की गई है। पुलिस हथियार और उसके लाइसेंस धारक की भी तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले में लड़का और लड़की पक्ष पर भी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस ने समारोह में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है।